रिलायंस जल्द खोलेगी अपने सभी पेट्रोल पंप

News Publisher  

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2015 की सालाना रिपोर्ट में टेलिकॉम में 7000 करोड़ रुपये के निवेश करने, बंद पड़े पेट्रोल पंपों को दोबारा खोलने और ऑनलाइन रिटेल कारोबार में उतरने की बात कही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। साथ ही वित्त वर्ष 2016 सभी 1400 पेट्रोल पंपों को दोबारा चालू करेगी। इसके अलावा रिलायंस इजस्ट्री ने ऑनलाइन रिटेल का भी पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2015 में 300 पेट्रोल पंप दोबारा शुरू किए हैं, और वित्त वर्ष 2016 के अंत तक सारे 1400 पेट्रोल पंप दोबारा खोलने की योजना है। वित्त वर्ष 2015 में रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिटेल कारोबार से 17640 करोड़ रुपये की आय हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *