अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा कैंपस हैदराबाद में बनाएगी गूगल

News Publisher  

हैदराबाद। इंटरनेट कंपनी गूगल हैदराबाद में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से अपना परिसर स्थापित करेगी। गूगल का यह अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा परिसर होगा।

तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। इसके अनुसार, गूगल व तेलंगाना सरकार ने इस संबंध में एक समझौता किया है। रामाराव इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं।

मंत्री के अनुसार गूगल अमेरिका के बाहर अपने इस सबसे बड़े परिसर में 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या चार साल में 6500 से बढाकर 13000 करेगी। इसके अनुसार गूगल मुख्यालय में राज्य के आईटी सचिव जयेश रंजन तथा गूगल के उपाध्यक्ष डेविड रेडक्लिफ ने इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *