नई दिल्ली। तमिलनाडु में पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन के पार्टी छोड़ने के बाद अब पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम ने हाईकमान पर सवाल उठाए हैं। वासन के आरोपों को आगे बढ़ाते हुए कार्ती ने कहा है कि तमिलनाडु कांग्रेस इकाई को कामकाज में स्वायत्तता मिलनी चाहिए। हर मामले में दिल्ली से संकेत मिलने के बाद आगे बढ़ने का इंतजार नहीं किया जा सकता।
शिवगंगा से लोकसभा चुनाव हारे कार्ती ने बुधवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय नीति पर चलना तो ठीक है लेकिन पर्यवेक्षक भेजने की संस्कृति पर दोबारा विचार होना चाहिए। प्रादेशिक इकाइयों के लिए सक्रियता और स्वायत्तता जरूरी है। उन्होंने माना कि 2014 कांग्रेस के लिए बुरा रहा है और तमाम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। लेकिन कार्ती ने आगाह किया कि यह कहना बहादुरी नहीं कि किसी के जाने से पार्टी पर फर्क नहीं पड़ता। कोई जमीनी कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ता है तो नुकसान पहुंचता है। वासन के निकाले जाने पर कार्ती ने कहा कि हमें सोचना होगा कि आखिर क्यों लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। कुछ लोगों के पार्टी छोड़ने के कारण सही हो सकते हैं।