नई दिल्ली। एनएसजी के डीजी जयंत चौधरी ने बड़ा खुलासा किया है। आतंकी भारत में आत्मघाती हमला कर सकते हैं। एनएसजी डीजी ने कहा कि आइएसआएस और अलकायदा के आतंकी देश में आत्मघाती हमले की फिराक में हैं और मौका पाते ही बड़ा हमला कर सकते हैं।
एनएसजी के 30वें स्थापना दिवस के मौके पर जयंत चौधरी ने कहा कि हमले के लिए आतंकी किसी से हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे दिवाली के आसपास गोवा जैसे बड़े पर्यटक स्थलों को अपना निशाना बना सकते हैं। उनके टारगेट में बेंगलूर और अमृतसर शहर भी है।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जबसे पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है तब से ही आतंकियों के घुसने की आशंका जताई जा रही है। यह माना जा रहा है कि संघर्षविराम का उल्लंघन करके पाकिस्तानी रेंजर्स सीमा पार से भारत में आतंकियों को घुसाने के लिए फायरिंग और शेलिंग कर रहे हैं।
डीजी चौधरी ने कहा कि आइएस और अलकायदा लश्कर-ए-तैयबा एवं इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन से हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनएसजी जरूरत पड़ने पर कहीं भी और कभी भी जवाब देने का तैयार है।