नई दिल्ली। नेपाल में हो रहे सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल और भूटान की यात्रा इस बात का सबूत है कि भारत इन दोनों देशों के साथ-साथ सभी पड़ोसी देशों से मधुर संबंध चाहता है। उन्होंने सार्क सम्मेलन के मंच से भ्रष्टाचार और आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने इस दौरान सीमा पार के आतंकवाद और देश के अंदर होने वाली आतंकी घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान की गतिविधियों पर भी अपनी कड़ी निगाह रखे हुए है। गृहमंत्री ने कहा कि अमेरिकी सेना के हटने से वहां बदले हालत और सार्क देशों पर इससे हो रहे प्रभावों पर भी भारत की दृष्टि है। राजनाथ ने इस दौरान आतंकी घटनाओं में मारे गए लोगों के लिए भी अपनी संवेदना प्रकट की।
राजनाथ ने भ्रष्टाचार को भी एक बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के अंदर से इस बुराई को उखाड़ फेंकने के लिए वचनबद्ध है। सरकार ने बेहतर और साफ-सुथरा प्रशासन देने का वादा किया है जिसपर वह खरी उतरेगी।