वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह सीरिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ हमले को लेकर कोई संकोच नहीं करेंगे और न ही इन्हें सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेने दिया जायेगा।
ओबामा ने टेलीविजन पर दिये अपने संदेश में यह बात कही कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहूंगा कि अपने देश को धमकी देने वाले आतंकवादियों का हम पीछा नहीं छोडेंगे। इसका मतलब यही है कि हम सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कोई भी कार्रवाई से संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मूल सिद्धांत यही है। अगर आप अमेरिका को धमकी देंगे तो तुम्हें कहीं सुरक्षित टिकने नहीं दिया जायेगा।