मीडिया पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री की टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक: काटजू

News Publisher  

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त मार्कंडेय काटजू ने मीडिया पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की कथित टिप्पणियों को आज अत्यधिक आपत्तिजनक और लोकतंत्र में पूर्ण रुप से अस्वीकार्य करार दिया।

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने एक बयान में कहा कि ऐसी खबर है कि राव ने हाल में एक क्षेत्रीय तेलुगू टीवी चैनल द्वारा कुछ विधायकों के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के जवाब में कहा था कि वह मीडिया की गर्दन तोड़ देंगे और 10 किलोमीटर नीचे दफना देंगे। काटजू ने कहा कि यदि टीवी चैनल ने असल में इस तरह की टिप्पणियां की हैं तो वे अनुचित हैं और मीडिया को इस तरह की टिप्पणियों से बचना चाहिए। परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि, उन्हें सूचना मिली है कि कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला टीवी चैनल डीटीएच के जरिए अपने टीवी पर इसके लिए बार-बार माफी मांग चुका है और तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष तथा विधायकों को पत्र लिखकर भी उसने माफी मांगी है। काटजू ने कहा, हालांकि, ऐसी खबर है कि टीवी चैनल की इन टिप्पणियों की प्रतिक्रिया में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से कहा कि यदि कोई तेलंगाना के आत्मसम्मान, इसकी विधानसभा या इसकी संस्कृति को नीचा दिखाने या आहत करने की कोशिश करता है, तो वह मीडिया की गर्दन तोड देंगे और 10 किलोमीटर नीचे दफना देंगे।  उन्होंने पूछा, यह किस तरह की भाषा है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *