वाराणसी में मोदी को टक्कर देंगे कांग्रेस के अजय राय

News Publisher  

नई दिल्ली। आखिरकार कांग्रेस ने वाराणसी से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने अजय राय को वाराणसी से पार्टी उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा के बाद वाराणसी में मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। अजय राय को उम्मीदवार बनाने की घोषणा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,राय जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। उन्होंने सफलतापूर्वक कई चुनाव लड़े हैं। वह मौजूदा विधायक हैं। पार्टी की राय में वह वाराणसी से सही उम्मीदवार हैं। पार्टी ने व्यापक विचार के बाद जमीनी नेता को चुना।

राय पिंडरा से विधायक हैं। वह भूमिहार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भूमिहार समुदाय की अच्छी खासी संख्या है। राय पहले भाजपा में थे। 2009 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़ा था। वह भाजपा के मुरली मनोहर जोशी से चुनाव हार गए थे। राय तीसरे स्थान पर रहे थे। बसपा के मुख्तार अंसारी दूसरे स्थान पर रहे थे।

इसके बाद राय ने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और वह पिंडरा से विधायक बने। गौरतलब है कि वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। खुद दिग्विजय सिंह वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *