रिपोर्टर संजय पुरी श्री गलता धाम जयपुर के दर्शनों के लिए धार्मिक जत्था 23 दिसंबर को पठानकोट से रवाना होगा, जिसमें पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर से लोग शामिल होंगे। 25 दिसंबर को श्री गलता धाम में सुबह हवन यज्ञ झंडा पूजन श्री भक्तमाल ग्रंथ का पाठ संतों की तरफ से संत नाभादास जी के जीवन पर प्रकाश डालेंगे और विशाल भंडारा होगा। 26 और 27 दिसंबर को पुष्कर धाम ब्रह्मा मंदिर के दर्शन धार्मिक जत्थे में पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर से लोग शामिल होंगे। श्री गलता धाम में बिहार,असम,पश्चिम बंगाल,मध्य प्रदेश,राजस्थान,झारखंड से संत समाज जयपुर से धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे। गोस्वामी श्री गुरु नाभादास महाशा सेवा समिति की बैठक गांव सरना में समिति के ऑर्गेनाइजर प्रिंसिपल पुरुषोत्तम भजुरा ने बताया कि धार्मिक यात्रा की पूरी तैयारी हो गई है। मीटिंग से पहले हवन यज्ञ किया गया। मीटिंग में महंत ओमकार दास,रामदास, दर्शन,बीना देवी, कंसो देवी,शीला,निर्मला,राज,शीला,परमजीत,शालू,सुनीता,आशा आदि उपस्थित थे।