गीता , बहुमुखी प्रतिभा वाली स्त्री है.. सौंदर्य क्षेत्र की अनुभवी हूँ . संगीत में इनकी यात्रा चार वर्ष पूर्व कोरोना काल में आरम्भ हुई जब शौक़िया तौर पर स्टार्मेकर नामक ऐप पर गाना शुरू किया. बाद में इन्होंने इसे गंभीरता से लिया और श्री रोहित कटारिया से बेसिक म्यूजिक का ट्रेनिंग लिया जिसमे इन्होंने इन्हे कई राग भी सिखाए । बस उसके बाद इनकी यात्रा शुरू हुयी और विभिन मंच पर गाने गाये ..न्यू एरा प्रेस द्वारा इनकी प्रतिभा के पुरस्स्कार से सम्मानित किया।
गीता ने रखी संगीत की दुनिया मे कदम। बनाई नई पहचान।
News Publisher