श्वेता सुखीजा एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है जो की पिछले पांच वर्षो से इस क्षेत्र मे अपना योगदान दे रही है। श्वेता जी ने MBM से अपना कोर्स किया फ्री लांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की। इन वर्षो में इन्होंने शानदार लुक देने के लिए प्रतिष्ठा विकसित की उनके लिए मेकअप आर्टिस्ट होना एक जीवित कैनवास पर कला बनाने जैसा है क्योकि मेकअप सुंदरता को परिभाषाएँ है।
न्यू एरा प्रेस दिल्ली द्वारा दिल्ली की श्वेता सुखीजा को मेकअप क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर अचीवमेंट अवाॅर्ड-2024 से सम्मानित किया गया।
News Publisher