मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस से पूर्व दुजाना गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया

News Publisher  

पाली/राजस्थान, राकेश लखाराः मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस से पहले ग्राम पंचायत ने गांव की गली नालियों का सफाई अभियान चलाकर जलभराव की समस्या से निपटने की तैयारी की गई।
सरपंच कंकू देवी मीणा ने बताया कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत गांव की गलियों व नालों की सफाई की जा रही है जिसमे दो सफाई कर्मी के अलावा अतिरिक्त सफाई कर्मी को लगाया हुआ है। उन्होंने कहा की मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस आने से पहले सफाई कर्मी गांव की हर गली व नाली को सफाई करेंगे ताकि कचरा नालियों में जमा न हो और गांव में गंदगी की वजह से कोई बीमारी न पनप सके। उन्होंने कहा की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान से लोगों में सफाई के प्रति चेतना जागी है।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की अपने घरों का कूड़ा कचरा नालियों में न बहाएं। ऐसा करने से नालियां गंदगी से अट जाती है और गंदा पानी गलियों में जमा हो जाता है। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत सफाई के लिए संतोष कुमार सेन्दर व ओमप्रकाश सैन्दर सहित अतरिक्त सफाई कर्मी लगाए हुए है।