नई दिल्ली, नगर संवाददाता। सरकार ने स्पष्ट किया कि चीन तथा कोविड प्रभावित अन्य देशों के रास्ते से भारत पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए कोविड जांच-आरटीपीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट अनिवार्य होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव लव कुमार ने सोमवार को संबंधित मंत्रालयों और संस्थानों को भेजे एक पत्र में कहा है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन देशों से भारत आने वाले सभी लोगों को अपनी यात्रा शुरु करने से पूर्व कोविड जांच करानी होगी और उसकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। यह रिपोर्ट यात्रा शुरु होने से 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए।
पत्र में कहा गया है कि इन देशों से होकर भारत आने वाले अन्य देशों के लोगों को आरटी पीसीआर रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। पत्र में कहा गया है कि भारत पहुंचने वाले सभी यात्रियों को हवाई अड्डों पर दो प्रतिशत रैंडम जांच से गुजरना होगा।