नई दिल्ली, नगर संवाददता। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है।
खेल मंत्री ठाकुर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस के अवसर पर कहा, ‘अमृतकाल में देश की प्रगति के लिए युवा स्वयंसेवकों की अहम भूमिका होगी जिससे कि प्रधानमंत्री के 2047 के भारत के सपने को हासिल किया जा सके।’
उन्होंने कहा, ‘युवा एवं खेल मामलों का मंत्रालय अपने भागीदारों और हितधारकों के साथ भारत में युवा कार्यों और युवा स्वयंसेवा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहेगा।’