खलनायक में बल्लू का किरदार रणवीर सिंह ने नहीं करवाना चाहते हैं संजय दत्त

News Publisher  

बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त का कहना है कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म खलनायक में बल्लू का किरदार रणवीर सिंह से नहीं करवाना चाहते हैं। संजय दत्त ने वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म खलनायक में बल्लू का किरदार निभाया था। संजय दत्त हाल ही में डिजिटल शो केस तो बनता है में पहुंचे। शो में वरुण शर्मा ने संजय दत्त से पूछा कि उनकी फिल्म खलनायक के रीमेक में किस अभिनेता को संजय दत्त की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। संजय दत्त को तीन विकल्प में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और विक्की कौशल का नाम दिया गया। इस पर संजय दत्त ने रणवीर सिंह का नाम लिया। संजय दत्त ने कहा, श्मैं नहीं चाहता कि रणवीर सिंह इस फिल्म को करें।