बाढ़ रोकथाम के लिए आवडी नगर निगम के अधिकारियों ने कई इलाकों का निरीक्षण

News Publisher  

तिरुवल्लूर/चेन्नई, दौलत कुमारः तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार माननीय डेयरी मंत्री श्री एस.एम. नासिर ने बरसात में आवादी नगर निगम के अंतर्गत कपास एवं श्रीराम नगर क्षेत्रों में विभिन्न विभागों की ओर से किये गये बाढ़ रोकथाम एवं वर्षा जल निकासी कार्यों का निरीक्षण एवं निरीक्षण किया। आवडी नगर निगम के महापौर श्री उदयकुमार, कार्यसमिति के अध्यक्ष श्री एस.एम.एनए. असीम राजा, जोनल कमेटी के नेता श्री राजेंद्रन, पार्षद एवं शासकीय अधिकारी उपस्थित हैं।