गुंडां ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

News Publisher  

हुगली/कर्नाटक, अरिंदम बागचीः हुगली, पश्चिम बंगाल की हुगली जिला के उत्तरपारा के वार्ड नंबर-21 में दशहरे के रात, रोहित झा नाम के 28 साल के युवक को कुछ गुंडो ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
रोहित झा को सरकारी हॉस्पिटल में ले जाने के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया। इस बेरहम मृत्य को लेके राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया इलाके में। आज रोहित के शव को इलाके में आने के बाद शांति का माहौल छा गया इलाके में। पुलिस की टीम ने आकर माहौल को संभाल लिया। स्थानी लोगां पूछताछ से पता चल पायेगा की स्थानीय पार्षद खोकन मंडल के मदद्त से ही ये सब गुंडे किस पार्टी के नाम से ये काम करते हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अब तक गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की जांच से इस घाटना के पीछे का असली कारण क्या है।
पुलिस और इलाके के लोगों ने रोहित के शव को शांतिपूर्वक शिवतोला घाट में दह किया है। उत्तरपारा आईसी ने इलके के लोगों को ये आश्वासन दिया हैं कि इस घाटना की संपूर्ण स्वच्छ जांच होगी और अभियुक्त बहुत जल्दी पकड़े जाएंगे।