हादसे को खुला न्योता देने के लिए मैन रोड़ पर अपनी मनमर्जी से रोड़ कट

News Publisher  

जोधपुर/राजस्थान, लालाराम वर्णः जोधपुर शहर के शास्त्री नगर थाने के सामने बने प्रमुख मार्ग पर लोग यातायात व्यवस्था को बांधक बनानें कि कोशिश कर रहे हैं। बल्कि खुले रूप से हादसे को सामने से न्योता दे रहे हैं डिवाइडर को पुख्ता सुरक्षित बनाने कि दिशा में अलग अलग विभागों के बीच आपसी तालमेल के कारण हमेशा गाड़ी चालकों को हादसे का अंदेहा बना रहता है और उधर पाल रोड़ पर लगे ठैलों के कारण हमेशा दुर्घटना कि संभावना रहती है। पर नगर निगम जाने के बाद तुरंत वापस ठैलै सड़क पर हमेशा शाम को ट्राफिक जाम लग जाता है।