जोधपुर/राजस्थान, लाला राम वर्णः किर्ति नगर में गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में चार लोगां की मौत के बाद आंसू थम ही नहीं थे। जोधपुर के सुरपुरा डैम से आई दुखद समाचार ने फिर रुला दिया। संडे मनाने के लिए गए छह दोस्त यहां आए थे। उनमे से तीन युवकों की पानी में डुबने से मौके पर ही मौत हो गई और दो जनां को वहां के मौजूद गौताखोरां ने सुरक्षित बाहर निकाल दिया। पांच दोस्त एक दोस्त को बचाने के लिए डैम में कूदे थे और डैम पहुंचने से पहले हाईवे पर सब एक साथ विडियों भी बनाया था। जानकारी के अनुसार प्रताप नगर मजदूर कॉलोनी निवासी अब्दुल (15) समीर, (17) मोहम्मद इब्राहिम, (16) नौसाद, (17) मोहम्मद इस्माइल, (15) इब्राहिम, (16) घुमने निकले थे। सुरपुरा डैम मे डुबने सै मौत हो गई।
दोस्त को बचाने के लिए कूदे डैम में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
News Publisher