भीलवाड़ा, संवादाता योगेश सोनी : भीलवाड़ा में आज सुबह अपने छोटे भाई व दोस्त के साथ नाड़ी पर नहाने गए 9 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई । उसके डूबने पर दोस्त और भाई भागकर परिजनों और गांव वालों को बुलाकर लाए । पूरा गांव नाड़ी के पास इक्कठा हो गया । पुलिस शव को बाहर निकाला ।
करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को करेड़ा कस्बे में रहने वाला 9 वर्षिय दीपकसिंह पुत्र शैतान सिंह की डूबने से मौत हो गई । दीपक गांव के ही सरकारी स्कूल में क्लास 4th में पढ़ता था । स्कूल की छूट्टी होने के बाद वह अपने छोटे भाई और एक दोस्त के साथ नाड़ी में नहाने चला गया था। नाडी में अभी बारिश के कारण काफी पानी आया हुआ है । नहाते हुए दीपक गहरे पानी में चला गया । जिससे वह डूब गया । इस घटना की जानकारी दीपक के साथ मौजूद उसके भाई व दोस्त ने ही ग्रामीणों और परिजनों को दी । लेकिन, जब तक ग्रामीण व परिजन नाड़ी पर पहुंचे । तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया ।
9 साल के बच्चे की डूबने से मौत : स्कूल से नाड़ी में नहाने गया था , छोटा भाई और दोस्त थे साथ
News Publisher