भारतीय रेलवे के उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के टीटी ईश्वर सिंह ने एक बार फिर से दिया ईमानदारी का परिचय

News Publisher  

जोधपुर, गोविन्द नारायण भाटी : उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के टीटी ईश्वर सिंह ने मोबाइल लौटा कर एक बार फिर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार एक युवक ट्रेन संख्या 14809 मैं सफर कर रहा था ट्रेन में अपना मोबाइल भुल गया था। जिसके बाद ट्रेन में ड्युटी के दौरान टीटी ईश्वर सिंह को मोबाइल मिला जिसे टीटी ईश्वर सिंह ने जोधपुर पहुंच कर अपने मुख्य मंडल टिकट चेकिंग ऑफिस में जानकारी दी। और यात्री से संपर्क कर ऑन ड्यूटी लोभी ऑन ड्यूटी सीटीआई दीपक बुंदेल और 14809 के सीटीआई भगत सिंह की मौजूदगी में यात्री को मोबाइल फोन वापस सुपुर्द किया और एक बार अपना ईमानदारी का परिचय देते हुए चेकिंग स्टाफ का नाम रोशन किया।