7 पंजाब बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

News Publisher  

पठानकोट इंदरजीत (पवन): आदर्श भारतीय कॉलेज के प्रांगण में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के लगभग 23 स्कूल अथवा कॉलेजेस ने सहभागिता की 23 स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स ने सामूहिक योगाभ्यास किया। पतंजलि की ओर से योग शिक्षकों ने सभी कैडेट्स को योगा करवाया लगभग 512 एनसीसी कैडेट्स ने इस योग शिविर में भाग लिया इस इवेंट के कोऑर्डिनेटर कैप्टन शमशेर सिंह ने बताया की एसडी कॉलेज आईटीआई लुमिनी स्कूल आईडीएसडी आर्मी स्कूल परताप वर्ल्ड स्कूल आर्य बॉयज स्कूल इत्यादि के एनसीसी कैडेट्स इसमें शामिल हुए। कैप्टन शमशेर ने कहा की योग को अपने जीवन में शामिल करने से हम स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर प्राप्त करते हैं। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग भोजन की तरह अनिवार्य हो चुका है। इस अवसर पर आदर्श भारतीय कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता मैडम ने योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहां कि यह भारतीय संस्कृति सरवन पंजाब की ओर से सूबेदार अशोक कुमार एनसीसी ऑफिसर अमन ज्योति मनजीत सिंह राजेश कुमार यूके चैंब्याल सुखबीर काटल अमरजीत सिंह संधू अजीत खुल्लर आदि ऑफिसर सम्मिलित हुए।