भीनमाल निकट भरूडी गांव में जन सूचित के लिए प्रशासन गावों के संग जिला कलेक्टर प्रशांत जैन ग्रामीणों को संबोधित करते हुए

News Publisher  

भीनमाल, रामलाल वी सुथार : प्रशासन गांवों के संग अभियान में फॉलोअप शिविर ग्राम पंचायत भरूड़ी में आयोजित किया गया।   प्रशासन गांवों के संग अभियान में फॉलोअप शिविर ग्राम पंचायत भरूड़ी में आयोजित किया गया। शिविर में जिला कलेक्टर महोदय निशांत जैन पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला एसडीएम जसवंतपुरा, भीनमाल विकास अधिकारी भीनमाल के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर महोदय ने ग्राम पंचायत भरूड़ी द्वारा किए गए नवाचार की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं चिरंजीवी मुख्यमंत्री जीवन बीमा योजना में ग्राम पंचायत भरूड़ी द्वारा शत प्रतिशत बीमा युक्त ग्राम पंचायत घोषित होने पर जिला कलेक्टर महोदय द्वारा सरपंच नानजीराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी जालाराम बिश्नोई को साफा पहना कर अभिनंदन किया गया एवं ग्राम पंचायत के कार्यों की सराहना की गई।