गुवाहाटी, रोहित जैन : जेसीआई जोन 25 का अर्द्ध वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह गत 5 जून को होटल विश्वरतन में संपन्न हुआ। जहां पूरे जोन 25 के सभी चैप्टर को उनके अपने अपने रीजन के उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया । रीजन सी के उपाध्यक्ष जेसी निधि अग्रवाल ने भी अपने रीजन के सभी चेप्टर को उनके द्वारा पिछले 6 महीने में किए गए कार्यों के लिए पुरस्कृत किया । जिसमें जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने पूरे रीजन सी मैं बाजी मारी । बेस्ट प्रेसिडेंट ईशा गंगवाल, बेस्ट लोम जेसीआई गुवाहाटी हुनर, बेस्ट सेक्रेटरी जेसी पारस सराफ,बेस्ट ऑफिस रीजन सी जेसी दीपक जैन, ग्रोथ एंबेसडर जेसी प्रश्न अग्रवाल,बेस्ट जेजे विंग चेयरपर्सन रागिनी जैन बेस्ट पीआर ऑफिसर जेसी ज्योति जैन पाटनी,के साथ साथ 18 पुरस्कार जीते । जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने इस वर्ष मिडकॉन 2022 को होस्ट किया । मिडकोन के कॉर्डिनेटर जेसी दीपक जैन ने बताया की इसमे पूरे नॉर्थ ईस्ट से 40 से जायदा चैप्टर ने और 150से जायदा जेसी मेंबर ने पार्टिसिपेट किया । इसके पहले गत 4जून को हुनर ने आर टू आर का आयोजन होटल ऑसम पैलेस मै किया जहा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जोन अध्यक्ष जेसी राजेश गंगवाल उपस्थित थे। मिडकन मै अतिथि के रूप में शामिल हुई जोन अध्यक्ष जेसी शीतल लोहिया और आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व जोन अध्यक्ष जेसी अंकुर झुनझुनवाला। गुवाहाटी हुनर की अध्यक्ष ईशा गंगवाल ने खुशी जताते हुए कहा की यह अवार्ड सभी मेंबर्स के मेहनत और हुनर के सभी एडवाइजर द्वार दिया गया मार्गदर्शन का प्रतिफल है । उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया और मिडकान और आर टू आर के सफल आयोजन के लिए उन्होंने मिडकॉन सेक्रेटरी मनोज जैन , एडवाइजर अमित पाटनी कोर्डिनेटर दीपक जैन, रागिनी जैन, पूजा अग्रवाल , नेहा गुप्ता, अमित बाकलीवाल, अंकुश जैन, राहुल वर्मा के साथ साथ हुनर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा की जब भी उनको जरूरत पड़ी उनकी पूरी टीम ने उनका हमेशा साथ दिया है । इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव जेसी ज्योति जैन पाटनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति मे दी गई।
मिडकॉन 2022 में जैसे गुवाहाटी हुनर ने मारी बाजी
News Publisher