पंजाब जगराओ, रमन जैन : आवाज-ए-पंजाब एंव प्रिन्सिपल कैप्टन नरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगराओं को बेहतर मैडिकल सुविधाएं देने के मकसद को लेकर स्थानीय समाज सेवाओं में हमेशा अग्रणीय रह रहे तनेजा परिवार की ओर से एक मलटी स्पैशलिसट अस्पताल अपने पिता की याद में बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते आज उन्होंने जी,टी रोड लुधियाना साइड पर स्वर्गीय सोहन सिंह तनेजा मेमोरियल अस्पताल (हड्डियों एंव बच्चों) का नींव पत्थर स्थानीय नगरपालिका के प्रधान कामरेड जतिन्द्र पाल राणा ने अपने कर कमलों से रखा। इस अवसर पर सबसे पहले भाई जी ने अरदास करते हुए गुरु महाराज जी से शुभ कार्य करने के लिए आज्ञा मांगी। प्रधान राणा जी ने परिवार को मुबारकबाद देते हुए कहा कि डाॅ तरूणदीप तनेजा हड्डियों के माहिर एंव डाॅ रूपिन्द्र तनेजा बच्चों के माहिर पहले से ही अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ओर परिवार ने यह जो अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है बह बहुत ही सराहनीय है। इस शुभ अवसर पर कैप्टन नरेश वर्मा,हरविंदर चावला,अजीत सिंह ठुकराल,दीपइन्द्र सिंह भंडारी,हरदेव वोवी,सुनील शर्मा,जसविन्द्र सिंह संधू,मठाडू साहिब,मेहरबान सिंह तनेजा,मैडम हरमीत तनेजा,डाॅ तरूणदीप तनेजा,डाॅ रूपिन्द्र तनेजा,एडवोकेट अमरजीत सिंह तनेजा,डिम्पल तनेजा एंव रिशतेदारों ने पहुंच कर इस शुभ कार्य में तनेजा परिवार के साथ खडे होकर अपनी सहभागिता दिखाते हुए सभी को मुबारकबाद दी।
स्वर्गीय सोहन सिंह तनेजा मेमोरियल अस्पताल का नगरपालिका प्रधान ने रखा नींव पत्थर
News Publisher