नौगांव में जेएसएफ की बैठक आयोजित

News Publisher  

दिसपुर गुवाहाटी, पिनाकी धार : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन दूसरी कार्यकारिणी की बैठक आज नौगांव जिले में 29/05/23 को आयोजित की गई। नौगांव जिला जेएसएफ के अध्यक्ष श्री उज्ज्वल बरुआदेव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशिष्ट वक्ता के रूप में नगांव जिला साहित्य सभा के अध्यक्ष श्री परण बरुआदेव ने भाग लिया। नगांव जिला के सलाहकार एवं भाजपा नगांव जिला जेएसएफ के अध्यक्ष श्री अभिजीत नाथ बारिया सहित जेएसएफ नौगांव जिला के पदाधिकारी तन्मय नाथ बारिया, जेएसएफ नौगांव जिला के युवा शक्ति के अध्यक्ष तन्मय नाथ बारिया, महिला शक्ति की अध्यक्ष कल्पना देवी अत्रेया बरियानी, महिला शक्ति की अध्यक्षता में जिला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और जिला के नवनिर्वाचित मंत्री उपस्थित थे। रहता है। बैठक का उद्देश्य जेएसएफ नौगांव जिले के केंद्रीय मंत्री श्री कौस्तोव ज्योति महंतदेव ने समझाया।