पंजाब जगराओ, रमन जैन : गत शनिवार को जगराओं मे आवर उडान कोचिंग एवं इमिग्रेशन सेंटर का मुहुर्त जैन साध्वियां श्री सुनीता जी महाराज एवं महातपस्वी श्री शुभ जी महाराज जी के आशीर्वाद से किया गया। इस मौके पर पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता एंव वाल्मिकी समाज के चेयरमैन श्री गेजा राम जी वाल्मिकी, कांग्रेस के सीनियर नेता पुरशोत्तम लाल खलीफा, नगर निगम के प्रधान जतिन्द्र पाल राणा,कांग्रेस के जिला प्रधान करनजीत सोनी ग़ालिब ने विशेष तौर पर शिरकत की और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सेंटर की मैनेजर मैडम सलोनी कत्याल ने बताया कि हम अपने सेंटर पर बच्चों को अच्छी सी अच्छी पढ़ाई की सुविधा और विदेश जाने वाले बच्चों को एक पारदर्शी तरीके से स्टडी वीजा, टूरिस्ट वीजा,वर्क परमिट वीजा आदि का पूरा प्रोसैस बताएंगे और पारदर्शी तरीके की तरह ही उनका सारा प्रोसैस पूरा भी करवाएंगे। हमारे सेंटर मे बच्चे की कोंसलिग के साथ-साथ बच्चे को पढ़ाने का भी पेटरन सेट किया जाएगा ताकि कमजोर बच्चा भी अपनी कोचिंग कम समय में पूरी कर सके। जिससे बच्चों
के समय के साथ- साथ उनके पैसों की भी बचत हो। हमने आनलाईन सर्विस का भी विकल्प रखा हुआ है। विधार्थीयों के अच्छे बैंड स्कोर के साथ हम उनको विदेश में अच्छे कालेजों मे सीट उपलब्ध करवाने में भी सहायता करेंगे।
उडान कोचिंग एवं इमिग्रेशन के साथ भरें सपनो की उडान का हुआ मुहूर्त
News Publisher