31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस से पहले तम्बाकू विरोधी जागरूकता अभियान

News Publisher  

दिसपुर गुवाहाटी, पिनाकी धार : पथिक, बीबीसीआई, उपभोक्ता अधिकारों और कुछ अन्य संगठनों द्वारा आयोजित साइक्लाथॉन को 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस से पहले तम्बाकू विरोधी जागरूकता अभियान के हिस्से के रूप में 22 मई को बीबीसीआई से हरी झंडी दिखाई गई थी। 29 मई को वॉकथॉन का भी आयोजन किया जाता है।