पंजाब प्रांतीय श्री जैन श्वेताम्बर के दूसरी बार अध्यक्ष बने केवल कृष्ण जी गोयल

News Publisher  

पंजाब जगराओ, रमन जैन-आज सुबह 9:00 बजे अहमदगढ़ मंडी में पंजाब प्रांतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की वार्षिक आम मीटिंग हुई।
मीटिंग उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के सानिध्य में हुई। विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक पधारे।
इस मीटिंग में श्री अशोक जैन और यशपाल गुप्ता शेरपुर से चुनाव अधिकारी के तौर पर सम्मिलित हुए । मीटिंग में सर्वसम्मति से श्री केवल कृष्ण जी गोयल सुनाम और सुनील खुल्लर मंडी गोविंदगढ़ को क्रमशः अध्यक्ष और महामंत्री पुन: मनोनीत किया गया बाकी की टीम की घोषणा आगे कुछ दिनों में की जाएगी।
पंजाब प्रांतीय सभा की ओर से पधारे हुए सभी क्षेत्रों से श्रावक श्राविका ओं का धन्यवाद करते हुए केवल कृष्ण जी गोयल ने कहा कि जो भी श्रावक पंजाब प्रांतीय सभा में आगे आकर सेवा देना चाहे या जुड़ना चाहे तो कृपया अपना नाम केवल कृष्ण जी गोयल अध्यक्ष या सुरेंद्र मित्तल जी को लिखवा दें।