सीएचसी घरोटा की लैब अब हुई अति आधुनिक मशीन से लैस। टीवी मरीजों को टेस्ट के लिए दूसरे अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं।

News Publisher  

घरोटा, गुरदासपुर, इंद्रजीत पवन:  सीएचसी घरोटा में आज सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बिंदु गुप्ता जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल हॉस्पिटल घरोटा की लैब टीवी मरीजों के लिए अति आधुनिक मशीन (True Net) से लैस हो गई है। इसके लिए अभी टीवी मरीजों को अति आधुनिक तकनीक से टेस्ट करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल पठानकोट जा अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाने की जरूरत नहीं है। S T L S जितेंद्र सिंह जी ने बताया इस आधुनिक मशीन से दो तरह के टेस्ट किए जाते हैं एक तो टीवी का पता लगाने के लिए और दूसरा इसकी रजिस्टेंस देखने के लिए। इस तकनीक से चेक करने पर टीवी का बहुत ही शुरुआती स्टेज में पता लगाया जा सकता है। माइक्रोस्कोपिक टेस्ट से टीवी का जब तक पता चलता है तब तक मरीज के फेफड़े लगभग 25 परसेंट तक डैमेज हो चुके होते हैं। इसलिए इस बीमारी का इस आधुनिक मशीन से काफी शुरुआती स्टेज में ही पता चल जाता है।इस मशीन से किया जाने वाला टेस्ट अगर बाजार से करवाना हो तो पेशेंट का लगभग 2500 से 3000 रुपए तक का खर्च आता है । परंतु अब यही टेस्ट सीएचसी घरोटा में इस आधुनिक मशीन के द्वारा बिल्कुल फ्री में किया जाएगा और लोगों की समय की बचत भी होगी। यह सुविधा सीएचसी घरोटा में मिलने से लोगों को घर में ही सुविधा मिलने जैसी है।इसी के साथ डॉक्टर बिंदु गुप्ता जी ने इलाका निवासियों को अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को 2 हफ्ते से ज्यादा कफ की प्रॉब्लम , बुखार, सोते हुए ज्यादा पसीना आना या तेजी से शरीर के वजन में कमी आना अति आदि लक्षण नजर आते हैं वह सभी लोग हॉस्पिटल में आकर डॉक्टर की सलाह से अपना टेस्ट करवाएं। जिससे समय रहते उनकी हमारी पकड़ में आ कर इलाज किया जा सके। इसी के साथ एस एम ओ डॉक्टर बिंदु गुप्ता जी उनके साथ चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर संदीप जी, एस टी एल एस जितेंद्र सिंह और एल टी मल्टीग्रेड वन अजीत सिंह जी भी उपस्थित थे।