देश के जाबांज वीर सपूतों की शहादत को भुलाया नही जा सकता: कर्नल देव आनंद।

News Publisher  

जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत: राजस्थान प्रदेश के जिला टोंक तहसील निवाई में आज दिनांक 6 मई 2022 को भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के तत्वाधान में सैनिकों की समस्याओं को लेकर सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष कैप्टन सूरजमल गुर्जर द्वारा किया गया। सभा में आमंत्रित मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर को साफा पहनाकर एवं माल्या अर्पण कर सम्मानित किया गया। सभा में मौजूद प्रबुद्ध जनों ने सैनिक एवं भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी हुई प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन सूरजमल गुर्जर ने टोंक जिला विशेष सैनिक समस्याएं आईओसी एवं शीप एंड वूल डिपार्टमेंट द्वारा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के मामले में स्थानीय भूतपूर्व सैनिकों की अनदेखी एवं प्रदेश से बाहर के व्यक्तियों को सुरक्षा की जिम्मेवारी देने से स्थानीय भूतपूर्व सैनिकों मैं रोस नजर आया। भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने सैनिकों से जुड़ी हुई समस्याओं पर विस्तार पूर्वक मौजूद गणमान्य व्यक्तियों के सुझाव सुनने के पश्चात अपनी बात रखते हुए बताया कि भारतीय सेनाओं में नौकरी करते समय किसी सैनिक की गैर ऑपरेशन मौत होने पर अनुकंपा नौकरी का प्रावधान के अभाव में सैनिक के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए केंद्रीय एवं राज्य सरकारों से सैनिक की नौकरी के दौरान मृत्यु के पश्चात परिवार के लिए अनुकंपा नौकरी का प्रावधान सुनिश्चित किया जाना, एक्स सर्विसमैन कोऑपरेटिव लिमिटेड एवं सैनिक विश्राम गृह में संविदा पर लगे पूर्व सैनिकों को मात्र ₹10000 मानदेय दिया जाना एवं उसको बढ़ाकर ₹22500 किए जाने की मांग, वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों के सम्मान में प्रमुख मार्ग एवं विद्यालयों का नाम रखने के पश्चात उनकी मूर्ति लगाने पर दिशा निर्देशों के अभाव में विलंब, कानूनी प्रावधान होने के बावजूद जिला स्तर पर ई सी एच एस ,सीएसडी कैंटीन एवं शहीद स्मारक का का नहीं होना सैनिकों के स्वाभिमान एवं अधिकारों का हनन बताते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकारों से आग्रह किया कि इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए निवारण किया जाए। कर्नल गुर्जर ने अंत में शहीदों के बलिदान को मध्य नजर रखते हुए मौजूदा शहीद स्मारक को सरकार द्वारा बनाए जाने की मांग रखी एवं उम्मीद जताई कि इस विषय पर टोंक जिला प्रशासन जल्दी ही उचित कदम उठाएगा। सभा के पश्चात मौजूद पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर वीर पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने के साथ भारत माता का जयघोष एवं शहीद अमर रहे के नारों से मालपुरा का वातावरण देश भक्ति के प्रेम से महक उठा। कैप्टन सूरजमल गुर्जर, सूबेदार बिश्नोई, सूबेदार शिवचरण सूबेदार शिवराम, हवलदार रामप्रसाद, मंदार छोटू लाल, हवलदार झाबरमल, हवलदार रामेश्वर, गिरिराज पूरी, सिपाही ईश्वरलाल लाल कार्यक्रम में मौजूद रहे।