पंजाब जगराओ, रमन जैन-पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी दीपक हिलोरी जी आई पी एस जी के निर्देश पर नशा इत्यादि बेचने बाले लोगों पर नाकेबंदी कर चैकिंग का सिलसिला जारी है इसी के चलते सिटी जगराओं की पुलिस के ए एस आई तीर्थ सिंह ने बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित चुंगी नंबर पांच पर रूटीन चैकिंग कर रहे थे तभी वक्त करीव 7-50बजे शाम को झांसी रानी चौंक की तरफ से एक ऑटो रिक्शा आ रहा था जिसमें एक मौना व्यक्ति मौजूद था जोकि पुलिस को देख उतर कर भागने की कोशिश करने लगा शक्क पड़ने पर काबू कर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी माछीके जिला फिरोजपुर बताया तलाशी दौरान उससे एक छोटा पैकट नशीले पदार्थ का बरामद हआ जोकि उसने पुलिस को देख कर फैंक दिया था चैक करने पर उसमें से तीस ग्राम हैरोइन बरामद हई।आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार
News Publisher