जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत: राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारी आकाश तोमर द्वारा परिवहन विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए। जिसमें इस पत्र द्वारा विभिन्न प्रकार की हिदायतों के साथ साथ किसी भी गाड़ी पर” गुर्जर” लिखा पाया जाने पर कार्रवाई करने के आदेश पाए गए।
इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने इस प्रकार के गुर्जर शब्द के इस्तेमाल को गुर्जर समाज की छवि को धूमिल करना बताया एवम विरोध जताते हुए सरकार से इस पत्र को वापस लेने हेतु राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री गहलोत जी से संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है। सरकार में काम कर रहे अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वह किसी भी जाति के नाम को गलत मानसिकता के साथ इस्तेमाल करने से बचें, और सामान्य जनमानस की भावना का आदर करें। यही नही कर्नल देव आनंद ने बताया कि इस प्रकार किसी भी जातिसूचक नकारात्मक छवि प्रस्तुत करने जैसे सरकारी फरमान कानून की नजर में गलत होने के साथ-साथ सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने कि कोई साजिश भी हो सकती है। कर्नल ने उम्मीद जताई कि राजस्थान सरकार इस पत्र को वापस लेते हुए अपनी गलती का सुधार करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में इस प्रकार किसी भी जाति विशेष को नकारात्मक टारगेट नहीं किया जाए। ऐसे आदेश ना ही तो देश हित में होते हैं और ना लोकतंत्र हित में।
सरकारी पत्राचार मैं गुर्जर शब्द का नकारात्मक इस्तेमाल आपत्तिजनक एवं गैर कानूनी: कर्नल देव आनंद गुर्जर
News Publisher