फिरोजपुर, चमन लाल: श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री सालासर मंदिर सूजी बाजार फिरोजपुर छावनी में 6 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल 2022 तक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रोजाना श्री सुंदरकांड का पाठ तथा भगवान का अभिषेक पूजन किया गया। महिला मंडल द्वारा कीर्तन किया गया । 15 अप्रैल 2022 को एक भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रभु नाम का गुणगान श्री श्याम नटवर मंडल द्वारा किया गया। मुख्य मेहमान श्री रजनीश दहिया एमएलए फिरोजपुर ने भाग लिया।इस अवसर पर रोजाना श्री सालासर हनुमान जी का अभिषेक किया गया। पंच ज्योति प्रज्वलित की और प्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर श्री सतीश अरोड़ा इंजीनियर फिरोजपुर कैंटोनमेंट ,श्री गोविंदराम अग्रवाल प्रधान बीजेपी ,श्री हुकम चंद दीपक मित्तल अभिषेक अरोड़ा गगन जी मोहित गुप्ता मुकेश बंसल श्री धर्मेंद्र बंसल श्री ललित गुप्ता संजय गोयल आदि ने अपने परिवार समेत प्रभु चरणों में हाजरी लगाई। श्री आदित्य वाहिनी के प्रधान विनोद शर्मा जी ने बताया श्री हनुमान जी का जन्म चैत्र सुदी पूर्णिमा को हुआ है । श्री हनुमान जी कलयुग में प्रमुख देव हैं। श्रीराम जी के आशीर्वाद से वह सब की मनोकामना पूरी करते हैं। फिरोजपुर छावनी के निवासी इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।भगवान श्री हनुमान की विशेष कृपा है कि जो भक्त सच्चे मन से प्रभु का नाम लेते हैं तो उनकी मनोकामना पूरी करते हैं। पंडित नंदलाल करोड़ीमल धर्मआर्थ सभा के द्वारा महोत्सव के अवसर पर हवन उपरांत लंगर का भी आयोजन किया गया है । जिसमें सभी ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुनील शुक्ला महासचिव श्री आदित्य वाहिनी, सतपाल खुराना, श्री विजय सोनी, श्री लाला जी पुजारी रमन कुमार शर्मा, श्रीमती शालिनी गुप्ता, श्रीमती किरण गोयल, अलका गुप्ता और महिला मंडल ने सभी ने जय श्रीराम के नारे के साथ इस उत्सव में चार चांद लगाए ।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री सालासर मंदिर सूजी बाजार फिरोजपुर छावनी में 6 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल 2022 तक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
News Publisher