देवरिया, दिव्यांशु मौर्या : भाटपार रानी थाना क्षेत्र के टीकमपार में मंगलवार की शाम विद्युत शार्ट सर्किट से लगी से आग लग गई। आग जिसके घर लगी उसका नाम राज किशोर ठाकुर बताया जा रहा है राजकिशोर ठाकुर से घर आग लगने से बहुत नुकसान हुआ । जैसे ही शार्ट सर्किट से आग लगी गांव में लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने में लग गए । लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन उस समय तक तीन झोपड़िया जलकर राख हो गई थी।झोपड़िया के अंदर चारपाई साइकिल अनाज चौकी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। लगभग राजकिशोर ठाकुर का 50000रु तक रुपया नुकसान हो गया है।
शार्ट सर्किट से तीन झोपड़िया जलकर राख
News Publisher