डीडवाना, जिला नागौर राजस्थान, मोहम्मद शाकिर: डीडवाना बार सघ के द्वारा डीडवाना को जिला बनाने को लेकर पिछले सात दिनों से अनिश्चित कालीन धरना कोट परीसर के बाहर चल रहा है जिस को लेकर बार सघ व सामाजिक सगठनों के आह्नान पर मंगलवार को डीडवाना के बाजार पूर्ण त्या बंद रहे व कोट परिसर के बाहर विशाल आम सभा का आयोजन हुआ जिस में आस पास के सभी गणमान्य व्यक्ति राजनेता सामाजिक सगठनों के स्कूलों के पद अधिकारी व आम जनमानस इस सभा में मौजूद रहे । सभा मे सभी वत्ताओ ने अपनी बात रखी और बताया जिस में बार सघ अध्यक्ष महावीर प्रसाद चतुर्वेदी व जोगामण्डी महंत लक्ष्मण नाथ जी व अन्य वक्ताओं ने बताया कि विशाल भौगोलिक क्षेत्र वाले नागौर मुख्यालय से डीडवाना लगभग मध्य में 100 किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित है। डीडवाना का गौरवशाली ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व रहा है, ओधोगिक दृष्टि में विश्व की दूसरी सोडियम सल्फेट फैक्ट्री, नमक उत्पादन के कारण बेहतर रेल सेवा,आजादी से पूर्व परगना केंद्र के साथ-साथ जोधपुर दरबार एवं मुगलकाल के ऐतिहासिक स्थलों, झालरिया एवं नागौरिया जैसे प्रसिद्ध मठ, निरंजनी संप्रदाय का उधगम स्थल दयाल आश्रम, राजा भृतहरि की तपस्या स्थली जोगामंडी आश्रम एवं सूफीसंत पीर पहाड़ी के कारण डीडवाना श्रद्धालुओ का केंद्र रहा हैं।डीडवाना की भौगोलिक स्थिति,सुविधाओ एवम प्रशासनिक कार्यालयों की उपलब्धता के चलते राज्य सरकार द्वारा जिला बनाने हेतु पूर्व में गठित समितियों परमेश्वर समिति एवं सिधु समिति की गहन जांच, रायमश्विरा के बाद सरकार को सोंपी रिपोर्ट के प्रकाश डीडवाना को जिला मुख्यालय घोषित करने का आधार पर्याप्त हैं। यहाँ राजकीय महिला महाविद्यालय गत वर्ष में प्रारम्भ कर दी गयी हैं।
साथ ही जिला मुख्यालय हेतु आवश्यक प्रारम्भिक प्रशासनिक कार्यालय यथा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय (1996 से),अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय,जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय
,राजकीय बांगड़ अधिस्नातक
महाविद्यालय (1952 से)
,मुख्य अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, कार्यालय, मुख्य अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी,विभाग ,कार्यालय,मुख्य अधीक्षण अभियंता विधुत वितरण निगम,लिमिटेड कार्यालय
,राजस्थान रोडवेज आगार
,सार्वजनिक निर्माण विभाग डाक बंगला राजकीय महिला महाविद्यालय,राजकीय बांगड़ जिला,चिकित्सालय ,उपकोष कार्यालय,राजकीय खेल स्टेडियम, जिलास्तरीय टाउन हॉल, अपर जिला एवं शेशन न्यायालय,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायायिक मजिस्ट्रेट,सहित केंद्र सरकार के कार्यालय, राज्य सरकार के अन्य आवश्यक कार्यालय ,अर्द्ध सरकारी कार्यालय, राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं सहित अनेक कार्यालय पहले से ही कार्यरत है। जिस में डीडवाना जिला बनने के लिए एक दम सही है इस मौके पर सभी चौतीस सामाजिक सगठनों ने सस्थानों ने अपने लेटर पेढ पर ।मुख्यमत्री के नाम ज्ञापन बार सघ को सोपा ये सब ज्ञापन बार सघ अतिरिक्त जिला कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री तक भेजेगे । इस मौके पर सभी अधिवक्तागण सरपंच पार्षद समाजसेवी व्यापार मंडल व आम जनमानस मौजूद रहे ।
जिला बनाने की मांग को लेकर बाजार रहे बंद आम सभा का हुआ आयोजन वक्ताओं ने रखी अपनी माँगे सामाजिक सगठन राजनीतिक राजनीतिक पार्टियां ने भी दिया अपना समर्थन ।
News Publisher