फिरोजपुर, कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता: पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज के आशीर्वाद से श्री आदित्य वाहिनी प्रांत शाखा पंजाब के प्रधान श्री अजय शर्मा जी ने फिरोजपुर सिटी में श्री आदित्य वाहिनी की शाखा स्थापना की है तथा श्री रमन शर्मा को प्रधान नियुक्त किया गया है। उनके नाम का प्रस्ताव श्री विनोद शर्मा प्रधान आदित्यवाहिनी फिरोजपुर छावनी एवम् श्री सुनील शुक्ला महामंत्री ने किया। श्री रमन शर्मा रेलवे से रिटायर्ड अधिकारी हैं और समाज भलाई के कार्यों से जुड़े हुए हैं ।श्री आदित्य वाहिनी यह आशा करती है कि सनातन धर्म के नियमों तथा आदित्य वाहिनी के उद्देश्य को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। श्री ब्राह्मण सभा नमक मंडी रजि: में श्री विनोद शर्मा ने उनको सिरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया।
श्री रमन शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है। मैं उसको पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा अपने तन देही और इमानदारी से जिम्मेदारी को पूर्ण करूंगा।
इस मौके पर पंडित प्रवीण शर्मा अशोक बावा कमल शर्मा रंजीव बावा नरेश शर्मा वीरेंद्र शर्मा (काकू) केवल शर्मा (पठानकोट वाले) संतोख राय शर्मा पंडित लेखराज पुजारी सभी ने उनको बधाइयां और शुभकामनाएं दी।