जालौर, रामलाल वी सुथार: भीनमाल निकट जालौर जिले का सबसे बड़ा डैम सिंध्रा डेम से डैम से सिंचाई नहीं होने का मुख्य कारण नहर का मुख्य प्वाइंट निकास 500 फूट तक टूटा पड़ा है 3साल से स्थानीय लोगों ने अवगत कराने के बाद भी अधिकारी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी लोग अपनी मनमानी के अनुसार इस नहर और डैम का कार्य हो रहा है कार्य सही ढंग से नहीं होने का कारण जिले के सबसे बड़े डैम होते हुए भी सिंचाई का लाभ नहीं मिलता जबकि यह डैम 2005 में बनकर तैयार हुआ तब 2007 मैं पूरी तरह से भर चुका था और और फलों से पानी बहते हुए नदी पूरी पानी से उफान पर थी जबकि तब भी नहर का पानी सिंचाई में प्राप्त नहीं हुआ जबकि (ऑलरेडी) नहर को बनाए कई साल हो गए 2005 में कार्य पूर्ण रूप से पूर्ण हो चुका था किसानों के अवगत कराने के बाद भी नहर का कार्य इतनी घटिया क्वालिटी से बनाया गया ना मुख्य नाला न मुख्य नाले पर ध्यान दिया गया जब कार्य निर्माण किया गया जबकि नहीं नहर की बिछाई की गई तब भी बारीकी छोटे टुकड़े ब्लॉक फिट करने के कारण पानी जगह-जगह लीकेज है इसी के कारण जब नहर का सर्वे कर दिया गया तब नहर के आखिरी निकास मुख्य पॉइंट पर पानी नहीं पहुंच सका इसका मुख्य कारण था नहर का निर्माण खराब समृगी (समान) से किया गया टेंडर कंपनियां अपना कार्य पूर्ण रूप से सही नहीं करने का कारण इसका भुगतान आसपास के किसानों को भरना पड़ रहा है जिले के सबसे बड़े स्तर पर बने हुए डैम में पानी दो बार ओवरफ्लो हो चुका है फिर भी सिंचाई के काम में पानी नहीं आने का मुख्य कारण नहर का निर्माण है आसपास के किसानों का कहना है कि उन्होंने बाढ़ प्रशासन के विभाग को कई बार अवगत कराया मगर उनकी सुनवाई कोई नहीं करता जबकि इस नहर की बिछाई 15 किलोमीटर लंबी है मगर एक बार भी अब तक सिंचाई नहीं हुई है किसानों की मांग होते हुए भी बांध का पानी नहीं छोड़ा गया बांध बने पूरे 17 साल हो चुके हैं मगर अब तक सिंचाई का लाभ नहीं मिल रहा है जिसका मुख्य कारण नहर का घटिया सामान सामग्री इस्तेमाल करना है किसानों का कहना है कि जब से कार्य निर्माण चल रहा है तब से नहर निर्माण की डिजाइन ही कुछ इस तरह की है जिससे पानी का कोई विकास नहीं हो रहा है और मुख्य नाला पूरी तरह से 5 फीट तक टूटा पड़ा है आखिर किसान इस बात से नाराज हैं कि प्रशासन इस बात पर विशेष ध्यान दें आसपास के कई किसानों ने अवगत कराते हुए विभाग के अधिकारियों की मनमानी चल रही है ग्राउंड रिपोर्ट सिंध्रा डेम (बाध)
जालौर जिले का सबसे बड़ा डैम सिंध्रा डेम से डैम से सिंचाई नहीं होने का मुख्य कारण नहर का मुख्य प्वाइंट निकास 500 फूट तक टूटा
News Publisher