पिचावा गाँव मे मासुम के साथ जो जघन्य अपराध हुआ के तहत अखिल भारतीय सिरवी युवा परिषद द्वारा न्याय की मांग की

News Publisher  

पाली, राजस्थान, जगदीश सीरवी: पिचावा गाँव मे मासुम के साथ जो जघन्य अपराध हुआ दुष्कर्म करके हत्या के विरोध में अखिल भारतीय सिरवी युवा परिषद द्वारा हजारों समाज बन्दू आज पाली में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को 9 दुर्गा के रूप में छोटी उम्र की बच्चीयो ने ज्ञापन देकर दरिंदे को जल्दी फाँसी दो की मांग रखी।
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय ने जल्द ही दोसी को फाँसी होगी और मासूम बच्ची को न्याय मिलेगा, इसका आश्वासन दिया । समाज के p p चौधरी , केसराराम जी पूर्व विधायक , भवर चौधरी महासचिव , प्रकाश चौधरी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष, हरीश चौधरी, वेणु चौधरी, रमेश करणवा, दिनेश सिवास, सुरेश प चौधरी, सुनील कुमार सीरवी ओए 36कौम धरना प्रदर्शन भाग लिया। सीरवी समाज प्रवासी ने भी भाग लिया आदि उपस्थित थे।