अकाली दल से नगर निगम चुनाव लड़ चुके नानक कांग्रेस में शामिल…

News Publisher  

पठानकोट, संजय पुरी : वार्ड नंबर 20 अकाली दल का चुनाव लड़ चुके नानक आज विधायक अमित द्वारा हल्का पठानकोट की विकास कार्य को देखते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए। मौके पर विधायक अमित विज और मेयर पन्नालाल भाटिया ने अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत किया।