ईटों से भरा ट्रक सड़क पर पलटा, बाल बाल बचे तीन लोग——

News Publisher  

 

पठानकोट, संजय पुरी :  गांव ढांगू सरां व सुकरेत पठानकोट-चम्बा राष्ट्र राजमार्ग बीच पड़ती चोदह मोड़ पर ईंटो से भरा ट्रक सड़क के बीचों-बीच पलट गया। जिसमें ट्रक चालक सहित 3 लोगों की जान बाल-बाल बच गई है। ट्रक चालक मनजीत सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी अमृतसर ने बताया कि वह अपने ट्रक पर अमृतसर से ईंट भरकर दुनेरा की ओर जा रहा था। उक्त स्थल पर पहुंचने पर ट्रक की ब्रेक का प्रेशर लीक हो जाने के कारण ब्रेक फैल ही गई, जिससे वह ट्रक से संतुलन खो बैठे और गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। ट्रक चालक ने बताया कि हादसे में उनके ट्रक का भारी नुकसान हो गया हैं। यहां यह भी बताने योग्य है कि सड़क के दूसरी तरफ गहरी खाई थी और अगर ट्रक सड़क दूसरी तरफ पलटता तो वह गहरी खाई में जा सकता था जिससे उनकी जान-माल का नुकसान भी हो सकता था।