पंजाब जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी पी एस द्वारा विधानसभा चुनाव के चलते उस समय भारी सफलता मिली जब सरदार गुरदीप सिंह पीपीएस,एस,पी(डी),श्री अनिल भनौट डीएसपी(डी),द्वारा जारी हिदायतों के अंतर्गत इंस्पेक्टर प्रेम सिंह इंचार्ज स्पेशल ब्रांच जगराओं की टीम के कर्मचारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में चोरीशुदा बाहनों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
आज पुलिस लाइन में एस एस पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी पी एस द्वारा की गई प्रैस कान्फ्रेंस में बताया कि सीआईए स्टाफ के ए,एस,आई रेशम सिंह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड चौंकीमान मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली गांव शेखुपूरा से चौंकीमान को जाती लिंक रोड पर से बरिन्द्र सिंह,जगदीश सिंह,मनप्रीत सिंह,संजीत कुमार,भजन राम,जग्गा सिंह एंव संदीप सिंह चोरीशुदा बाहनों को लेकर जगराओं की तरफ जा रहे हैं जिसमें एक महिन्द्रा बलैरो पिकअप गाडी, एक पियागो ऑटो, एक एक्टिवा तथा भारी मात्रा में मोटरसाइकिल हैं।तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपीयों को संबधित जगह पर नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया गया।जोकि अलग-अलग स्थानों से बाहन चोरी कर आगे सस्ते रेटों पर बेचने का धंधा करते हैं।एस एस पी साहब ने आगे बताया कि उक्त सभी आरोपीयों बरिन्द्र सिंह के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत संबधित पुलिस स्टेशनों के अंदर छ: मुकदमे, जगदीश सिंह के ऊपर दो,मनप्रीत पर एक,संजीत पर एक भजन राम पर एक मुकदमा चल रहा है।उन्होंने बताया कि एक आरोपी बरिन्द्र सिंह जोकि एक कत्ल केस में जमानत पर भी है।पकडे गए बाहनों के नंबर इस प्रकार है महिन्द्रा पिकअप रंग सफेद पी,वी10,सी,क्यू,5235,ऑटो रंग काला पीवी,पीवी10,जीआई 9738,मोटरसाइकिल स्पलैंडर पीवी,25,एफ,8083,पीवी10,ई,एफ3966,पीवी 10एफजी 9193,पीवी 56,डी,4744,मोटरसाइकिल बजाज पीवी10,डीएच,डीएच6798,हीरो हांडा पीवी 10,ईएस,ईएस2398 तीन मोटरसाइकिल रंग काला नंबर पीवी 25सी,6674,पीवी 05,डीडी,डीडी9991,पीवी 10एफसी, 5783 तथा चार मोटरसाइकिल एक एक्टिवा जोकि बलैरो पिकअप गाडी में रखी हुई बह बिना नंबर के बरामद की गई हैं।सभी आरोपीयों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जाएगी।आरोपीयों के खिलाफ थाना सदर जगराओं मे धारा 379 के अंतर्गत भारतीय दण्डावली एक्ट के तहत बढोतरी करते हुए धारा 411लगाकर केस दर्ज किया।
चोरीशुदा एक महिन्द्रा बलैरो पिकअप,एक ऑटो पियागो,13 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा सहित आठ गिरफ्तार
News Publisher