राजस्थान के नागौर जिले से तीरंदाजी में समदोलाव के लाल हड़मान कसवां ने सिल्वर मेडल जीत कर किया गांव का नाम रोशन

News Publisher  

राजस्थान, नागौर, गोविंद नारायण भाटी:- निकटवर्ती ग्राम समदोलाव निवासी हड़मान कसवा ने द्वितीय स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। राजाराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज तीरंदाजी चैंपियनशिप में डीएवी कॉलेज अजमेर में अध्यनरत विद्यार्थी समदोलाव निवासी हड़मान कसवां पुत्र रामचन्द्र कसवां ने द्वितीय स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। अब यह मोहाली में आयोजित ऑल इंडिया विश्वविद्यालय तीरंदाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर एमडीएस यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टूनार्मेंट का आयोजन मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी द्वारा आयोजित किया गया। बताया कि इस टूनार्मेंट में महिला व पुरुषों की 18 टीमों ने भाग लिया। सभी विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय परिसर के अंदर पदक वितरित किए गए। इस मौके पर दयानंद महाविद्यालय अजमेर के शारीरिक शिक्षक डॉ असगर अली, दयानंद महाविद्यालय अजमेर के छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी, तीरंदाजी कोच किशोर कूड़िया, रॉयल एकैडमी जयपुर के संस्थापक हनुमान डूकिया, आर.पी. शर्मा, तरुण चौधरी, मूलाराम बाना, मनीष फडौदा सहित कई ग्रामीण और जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।