फैकल्टी स्कूल नारंगी मै जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने लगाया वैक्सीनेशन शिविर

News Publisher  

गुवाहाटी, रोहित जैनः  फैकल्टी स्कूल नारंगी मै जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चो के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 135 बच्चो को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया। जेसीआई हुनर की अध्यक्ष ईशा गंगवाल ने खुशी जताते हुए कहा की जेसीआई हुनर ने पिछले वर्ष भी वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन हरियाणा भवन मै किया था जहां 10,000 से ज्यादा लोगों को कॉविड की वैक्सीन लगाई गई थी एक बार फिर जेसीआई हुनर असम सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करने जा रही है । इस कैंप को आयोजित करने मै प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंकुश जैन, उपाध्यक्ष राहुल वर्मा, पूर्व जोन अध्यक्ष राजेश गंगवाल, मंत्री पारस सराफ, कोषाध्यक्ष विकास गंगवाल, के साथ हुनर के सभी मेंबर्स का सहयोग रहा । इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव जेसी ज्योति जैन पाटनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।