फिरोजपुर पंजाब, परेश कुमार: अग्रवाल समाज सभा द्वारा सभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा अग्रोहा विकास ट्रस्ट के पंजाब चेयरमैन डॉ अजय कंसल जी की अगुवाई में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार सोनू सूद जी को सम्मानित किया गया। बैठक में कलाकार सोनू सूद जी को सभा के द्वारा किए जा रहे समाज भलाई कार्यों से अवगत करवाते हुए डॉ अजय कंसल जी ने बताया कि अग्रवाल समाज सभा का काम सिर्फ समाज भलाई कार्य करना तथा अग्रवाल समाज को आगे बढ़ाना है। अग्रवाल समाज सभा पूरे पंजाब में अग्रवाल बंधुओं को निस्वार्थ भाव से एकजुट करने वाला एकमात्र संगठन है। सोनू सूद जी को सभा द्वारा छपाई गई कॉपियां भी भेंट की गई तथा उन पर लिखे महाराजा अग्रसेन जी के संदेश एक रुपैया एक ईंट का भी वर्णन किया गया। सोनू सूद जी द्वारा अग्रवाल समाज सभा के सभी कार्यकर्ताओं की तारीफ की गई तथा सभी का खास तौर पर धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर मालविका सूद सुरेंद्र कंसल केके मित्तल जीवन गोयल डॉ विनोद गोयल संजीव सिंगला धर्मेंद्र गोयल रंजीव सिंगला राघव सिंगला एडवोकेट प्रेम सिंगला बलराज गुप्ता रविंदर सिंगला बृज मोहन गोयल विजय अग्रवाल विपुल अग्रवाल महेश गुप्ता प्रदीप जिंदल मनोज बंसल रोबिन कंसल जितेंद्र गोयल रामदेव गर्ग रविंदर गोगी सुनीता अग्रवाल लवली सिंगला भावना बंसल चंदन नोरिया सुनीता बंसल समिता गुप्ता कविता सिंगला अनीता जैन आदि लोग उपस्थित थे।
अग्रवाल समाज सभा द्वारा प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद जी के साथ की गई एक विशेष मुलाकात
News Publisher