निर्माणाधीन मकान की गिरी छत , मची अफरा – तफरी करेड़ा

News Publisher  

योगेश सोनी (भीलवाड़ा, राज) : कस्बे के सदर बाजार के बीचो बीच मंगलवार सुबह निर्माणाधीन मकान की छत नीचे गिर गई । मोके पर कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता । जानकारी के अनुसार कस्बे के सदर बाजार के बीच भेरूलाल तिवारी का मकान दूसरी मंजिल पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था निर्माणाधीन मकान की छत व नीचे की छत टूट कर नीचे गिर गई छत टूटने की तेज आवाज से मोके पर अफरा तफरी मच गई । सूचना पर सहायक उपनिरिक्षक ताज मोहम्मद जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे । गनीमत रही कि उस समय परिवार के सभी लोग मकान के बाहर थे और मौसम खराब होने से कारीगर मजदूर व आसपास के दुकानदार नही आये इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।