भीलवाड़ा (राजस्थान), योगेश सोनी : करेड़ा कस्बे के बस स्टैंड पर अवैध हाथ ठेलो व बढ़ते अतिक्रमण से आमजन को हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को पंचायत भवन में सरपंच पुष्पा टांक की अध्यक्षता में व्यापारीयों की बैठक हुई । बैठक में निर्णय लिया गया की बिना पंचायत के टोकन कोई हाथ ठेले बस स्टैंड पर नहीं खडे रहेंगे व्यापारी भी अपनी दूकानों के बाहर सामान नहीं रखेंगे अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो पंचायत प्रशासन इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा । वहीं बैठक में काम्प्लेक्सो के बाहर मोटरसाईकिलों का जमावड़ा रहने से दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है इसको लेकर भी पंचायत प्रशासन ने काम्प्लेक्स मालिकों को हिदायत दी । ज्ञात रहे कि अवैध हाथ ठेलो व बढ़ते अतिक्रमण से परेशान होकर बस मालिकों ने बस स्टैंड से कई दिनों से संचालन बंद कर रखा है जिससे जहां आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
पंचायत प्रशासन करेगा अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही
News Publisher