हाथ ठेलों व अतिक्रमण से परेशान निजी बस मालिकों ने बस स्टैंड से बसों का संचालन किया बंद।

News Publisher  

(भीलवाड़ा राज) योगेश सोनी : करेड़ा कस्बे के बस स्टैंड पर लम्बे समय से अवैध हाथ ठेलो व कुकरमुत्ते की तरह पसर रहा अतिक्रमण आमजन के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। इसको लेकर निजी बस मालिकों ने बस स्टैंड से बसों का संचालन करना ही बंद कर दिया जिससे दिनभर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर लम्बे समय से अवैध हाथ ठेलो व दुकानदारों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर बस स्टैंड पर एक तरह से कब्जा कर रखा है जिससे आमजन को पैदल निकलना भी टेंडी खीर के समान है तो वाहन चालकों को बस स्टैंड से बसों का निकालना काफी मुश्किल रहता है जिससे दिनभर बस स्टैंड पर जाम की स्थिति बनी रहती है । बताया जा रहा है कि पंचायत प्रशासन ने बस स्टैंड पर 32 हाथ ठेले वालों को टोकन दे रखे हैं मगर बस स्टैंड पर दिनभर 70,80 हाथ ठेले वाले अवैध रूप से बस स्टैंड पर जहां जगह मिली वहां खड़े कर देते हैं जिससे दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है । पंचायत भवन भी बस स्टैंड पर स्थित है जहां जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का आना जाना लगा रहता है मगर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया । पूर्व में भी इस तरह की समस्या से परेशान होकर बस मालिकों ने डाक बंगला से बसों का संचालन शुरू किया तब प्रशासन ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया मगर किसी तरह का समाधान नहीं होने से फिर बस मालिकों ने डाक बंगला से बसों का संचालन शुरू कर दिया । इसको लेकर कस्बेवासियों ने प्रशासन गांवों के संग शिविर में भी शिकायत दर्ज कराई थी वहीं कई बार पंचायत प्रशासन प्रशासन को अवगत कराया था मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं .. दिया जिससे बस स्टैंड के हालात दिनों – दिन बिगड़ते जा रहे हैं इसको लेकर आमजन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रशासन किसके दबाव में कार्यवाही नहीं करना चाह रहा है।