जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महिला मंच जयपुर जिला के नेतृत्व में। मंच की अध्यक्ष शकुंतला शर्मा एवं उनकी जिला स्तरीय टीम द्वारा महारानी फार्म स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पार्क, महावीर नगर द्धितीय, महारानी फार्म, दुर्गापुरा पर आयोजित प्रार्थना सभा में
हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत तथा 12 अन्य सैन्य अफ़सरो की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री रोमा चांदवानी ने बताया कि देश के प्रथम चीफ़ आफ़ डिफेंस स्टाफ जांबाज जनरल के यूं आकास्मिक चले जाने से देश में शोक की लहर व्याप्त है। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र विजय जी बताया कि सी.डी.एस जनरल रावत जी के नेतृत्व में देश की सीमाओं की रक्षा हेतु अनेक साहसिक मिशनों को अंजाम दिया गया जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्षा मनोज डागर ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनरल रावत तीनों सेनाओं के मनोबल को ऊँचा रखने वाले एक सच्चे देश भक्त थे। प्रदेश अध्यक्ष मनोज डागर, जिला अध्यक्ष शकुंतला शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष रोमा चांदवानी व कुंती शर्मा, सरिता विजय, बिंदिया शर्मा, विनिता शर्मा मधु शर्मा, अनिता जागिंड व कालोनी की सक्रिय महिलाए व युवा पीढ़ी एवं अनेक गणमान्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में श्री कैलाश चंद शर्मा, जिलाअध्यक्ष जयपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।