कुरूक्षेत्र, हरियाणा, नरेश खुराना: जीएमएस अजराना खुर्द स्कूल के मुख्याध्यापक बनी सिंह ईएसएचएम आज अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र कश्यप माजरी जिला परिषद सदस्य एवम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा व जय भगवान गोगपुर, मुख्य अध्यापक विजय कुमार, मुख्याध्यापक कैंथला खुर्द, सरपंच गुरदेव सिंह, जीएम एस व जीपीएस स्टाफ व अन्य सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर जिप सदस्य सुरेंद्र कश्यप माजरी ने कहा कि बनी सिंह ने अपने काम की शुरुआत सन 1993 से जीएचएस गुढा में बतौर शिक्षक के रूप में शुरू की। उसके बाद लगतार कई बार शिक्षक के रूप में अलग अलग जगहों पर अपनी सेवाएं देने का काम किया। तब से इन्होंने ईमानदारी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए आज दिनांक 30 नवंबर को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। माजरी ने कहा कि उन्होंने भी उनसे शिक्षा ग्रहण की की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं और गुरु का आशिर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं। माजरी ने कहा कि वह भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं जी एम एस के पूरे स्टाफ जिसमें सोनिया देवी, मेघनाथ, रविंद्र सिंह, मनजीत सिंह, रमन कुमार, नरेश कुमार, सरोज बाला व गांव के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
मुख्याध्यापक अपने पद से सेवानिवृत्त
News Publisher